पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भाजपा नेता चुघ ने सहयोगियों के साथ सुना
रुद्रपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 127 वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। जिसे देशभर में 33 भाषाओं और 29 बोलियां में सुना गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों से लेकर ऑपरेशन सिंदूर, सरदार पटेल की जयंती, स्वदेशी रोजगार ,पर्यावरण की रक्षा समेत तमाम विषयों पर चर्चा की जिसे पूरे देशवासियों ने घर-घर में ध्यान से सुना।
इसी क्रम में भाजपा सह प्रभारी काशीपुर भारत भूषण चुघ ने अपने सहयोगियों के साथ मन की बात बूथ संख्या 141जितेंद्र संधू के प्रतिष्ठान पर परिचर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों से मन की बात की शुरुआत की।
दीपावली के त्यौहार के बाद छठ पूजा का उत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है छठ पर्व श्रद्धा, अपनापन और परंपराओं का अवसर है जो बेहद ही प्रेरणादायक है। पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा देश की एकता का सुंदर उदाहरण है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के करोड़ों लोगों का गर्व से भर दिया। जिस प्रकार से भारत के वीर सैनिकों ने दुश्मन देश को करारा जवाब दिया वह दुश्मन देश याद रखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत को भी लेकर देशवासियों में खासा उत्साह है।
भाजपा नेता चुघ ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी खरीदारी में इजाफा हुआ है और लोगों में स्वदेशी के प्रति रुझान बड़ा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कॉर्पोरेशन ने एक नई पहल शुरू की है कि प्लास्टिक कचरा साफ करने पर उन्हें खाना खिलाया जाएगा और बेंगलुरु में भी कपिल के नेतृत्व में युवाओं ने झीलों और कुओं को साफ करने की मुहिम प्रारंभ की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी आगे बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सीआरएफ के दस्तों में भारतीय नसलों के डाग की संख्या बढ़ाई गई है ताकि वह देश की रक्षा के लिए सजग प्रहरी बन सकें ।पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की डेढ़ सौ वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुशासन प्राथमिकता है ।पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर सभी देशवासी रन फॉर यूनिटी में शामिल हो और युवा चेतना का अवसर बने। पीएम मोदी ने कोरापुट की कॉफी का भी जिक्र किया ।
साथ उन्होंने कहा कि वंदे मातरम देशवासियों की भावनाओं का उफान है। 7 नवंबर को वंदे मातरम की रचना की डेढ़ सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। जिसे यादगार बनाने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे क्योंकि वंदे मातरम भारत की भावनाओं से जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा भी पीएम मोदी ने कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मुकेश पाल, मोर सिंह यादव ,अशोक विश्वास, विजय तोमर, रोहित कालड़ा, सुनील सिंह, विशाल कुमार, गीता भारद्वाज, उर्मिला मिश्रा, अनुज शर्मा, अनंत शरण मिश्र समेत तमाम लोग मौजूद थे।
