हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र में मामूली विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जहां बदमाशों ने भाई-बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आयान तिरूपति कॉलोनी, सलेमपुर का निवासी है। उसके भाई का घर पर ही सिलाई सेंटर चलता है। चार जनवरी को सिलाई सेंटर के बाहर कुछ युवक शोरगुल कर रहे थे। आयान के भाई ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आदित्य और चिंटू नाम के युवकों ने आयान के भाई पर अचानक हमला कर दिया और उस पर छह बार चाकू से वार किए।

हमले के दौरान जब चीख-पुकार सुनकर बहन बचाने के लिए आगे आई तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।