सितारगंज। सितारगंज के बिज्टी चौराहे से लेकर तिरंगा चौक तक बाईपास रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब दो से तीन घंटे तक सड़क पर वाहन रेंगते रहे। जाम इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन, यात्रियों से भरी गाड़ियाँ और यहां तक कि कई आपातकालीन वाहन भी फंस गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम के समय अचानक भारी वाहनों का दबाव बढ़ने से रास्ता जाम हो गया। इस दौरान कई एंबुलेंस मरीजों को लेकर अस्पताल जा रही थीं, लेकिन घंटों तक फंसी रहीं। लोगों ने कई बार रास्ता साफ कराने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद धीरे-धीरे यातायात सुचारू हो सका। ट्रैफिक जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।एक राहगीर ने बताया कि जाम में फंसने के कारण कई लोग अपने जरूरी कामों के लिए देर से पहुँचे।
वहीं कुछ यात्रियों की थकान के कारण तबीयत भी बिगड़ गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास रोड पर आये दिन जाम की स्थिति बनती रहती है। बिष्टी चौराहा और तिरंगा चौक दोनों ही सितारगंज नगर के मुख्य प्रवेश द्वार हैं, जिनसे होकर हाईवे की लगभग सभी गाड़ियाँ गुजरती हैं।
तिरंगा चौक पर सड़क की चौड़ाई कम होने और बड़े वाहनों के मुड़ने में दिक्कत होने के कारण यहां अक्सर ट्रैफिक बाधित हो जाता है।लोगों ने यह भी बताया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती नहीं रहती, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है।
