शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हुगली के देबानंदपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा| ममता बनर्जी ने बीजेपी पर ईवीएम को खराब करने का भी आरोप लगाया| ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम खराब कर लोगों को वोट देने से रोकने की कोशिश की है| उन्होंने कहा कि इस बार एक पैर से बंगाल जीतूंगी और आने वाले समय में दो पैरों से दिल्ली की सत्ता पर जीत हासिल करूंगी|

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को चोर पार्टी करार दिया| उन्होंने कहा कि बीजेपी एक चोर का पार्टी है| हमारे दल को शारदा-नारदा कहते हैं, लेकिन बाबुल सुप्रियो के गले में जो लॉकेट है वो रोज वैली का है| उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के सभी नेता बंगाल में पड़े हुए है, लेकिन अच्छे से बांग्ला नहीं बोल पाते है और कहते हैं सोनार बांग्ला बनाएंगे|ममता बनर्जी ने आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल उठाए| उन्होंने कहा कि आयुष्मान की आयु ही नहीं है| 5 लाख का ट्रीटमेंट में 3 लाख आपको देना होगा और 2 लाख वो देंगे, लेकिन हमारे स्वस्थ साथी कार्ड के तहत एक भी पैसा नहीं देना होगा| जैसे वो 15 लाख का बोला था, वैसे ही यह झूठ बोलते हुए घूम रहे है|

चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी  ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया| ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार उन्हें कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं दे रहे हैं| ममता बनर्जी ने कहा कि असम में 14 लाख बंगाली को बाहर कर दिया गया| मैं एनआरसी-एनपीआर  नहीं करने दूंगी| उन्होंने कहा कि जबतक मैं जीवित हूं तबतक गुजरात को बंगाल पर शासन करने नहीं दूंगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें