हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हर की पौड़ी पर शेख का लिबास (कंदूरा) पहनकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद चालान कर छोड़ दिया। दोनों युवक अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे थे और अधिक लाइक व कमेंट पाने के उद्देश्य से उन्होंने यह भेष धारण किया था। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनसे माफी मंगवाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवकों की पहचान नवीन कुमार और प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 22 वर्ष है और वे हरिद्वार के ही निवासी हैं। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उन्होंने यह रूप अपनाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनका चालान किया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ, जब हरिद्वार के कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग उठ रही है। वायरल वीडियो से स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी फैल गई। बताया गया कि कंदूरा पहने युवकों ने पूछे जाने पर खुद को दुबई निवासी हबीबुल्ला और हबीबी बताया था। जब पुरोहितों ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो उन्होंने भारत में कहीं भी घूमने की आजादी की बात कही।
इसके बाद गंगा सभा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर दोनों की तलाश कर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधे-अधूरे वीडियो फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
