accident एक्सीडेंट 2

देहारदून में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से देहरादून में सड़क हादसे में तीन युवकों ने अपनी जान गंवा दी। देहरादून में यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा

देहरादून के विकासनगर में हरबर्टपुर इलाके में हुए हादसे ने एक बार फिर से राजधानी को दहला दिया है। बंशीपुर के पास दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां दो बाइकों पर पांच लोग सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में तीन की मौत दो गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है।