rail line

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस रेल परियोजना के तहत पौड़ी के देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही टी-8 और टी-8एम सुरंग आज आरपार हो गई है।

Rishikesh-Karnprayag Rail Line की सबसे लंबी सुंरग हुई आर-पार

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की सबसे लंबी सुरंग आर-पार हो गई है। इस दौरान सीएम धामी और रेल मंत्री भी वहां मौजूद रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि सुरंग के निर्माण में अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का उपयोग किया गया है। जबकि परियोजना की अन्य सुरंगों का निर्माण ड्रिल एंड ब्लास्ट तकनीक से किया जा रहा है।