श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गंगा दर्शन मोड़ के पास गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार ने युवक पर किया हमला
बुधवा शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर श्रीनगर पौड़ी मोटरमार्ग के गंगा दर्शन मोड़ के पास एक गुलदार ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। जिस से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रोबिन कैतूरा, निवासी उफाल्डा वार्ड नंबर 38, उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है।
अचानक झाड़ियों से निकलकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार ने अचानक झाड़ियों से निकलकर रोबिन पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को तत्काल बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि फिलहाल रोबिन की हालत स्थिर है।
गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल
गुलदार के हमले की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच फिर से दहशत का माहौल बना दिया है। बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार की आवाजाही की घटनाएं सामने आती रही हैं। लेकिन इस हमले ने वन विभाग और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है।