लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ रहे छात्र-छात्राओं को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से 9 मोबाईल सांइस लैब की सौगात दी गई।
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब का 2 चरण शुरू
मंगलवार को सीएम ने कैम्प कार्यालय परिसर में मोबाईल सांइस लैब के विज्ञान माॅडलों का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम ने नौ मोबाईल सांइस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बता दें कि बीते वर्ष भी सीएम धामी ने राज्य के चार जिलों चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी के लिए मोबाईल सांइस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया था।
सीएम धामी ने किया शुभारंभ
यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के चार जिलों चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून एवं पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का सफल संचालन रहा जिसके अभूतपूर्व परिणाम को देखते हुए राज्य के शेष जनपदों में आज लैब ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।
परियोजना के अंतर्गत प्रयोगशाला, व्यवाहारिक प्रदर्शनों व माॅडलों, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश के कक्षा छः से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित आदि विषय के पाठ्यक्रम को ओर अच्छे से सीखने और समझ पाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।