ओमकारेश्वर मंदिर में केदारपुरी के रक्षकदेव भैरवदेव के पूजन के साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा का आगाज हो गया है। इस दौरान भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को आठ कुंतल फूलों से सजाया गया है।
भैरव देव की पूजा के साथ केदारनाथ यात्रा का आगाज
केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वरकेदारपुरी के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरव पूजन के साथ आज से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है। कुछ ही देर में भगवान केदार की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश के लिए रवाना होगी। इस पल के साक्षी बनने के लिए अमकारेश्वर में मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंटे हैं। भक्तों के जयकारे और आर्मी बैंड की धुनों के साथ डोली रवाना होगी।
एक मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी डोली
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो जाएगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान केदार की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए एक मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जिसकी अगली सुबह शुभ मुहूर्त में धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।