भवाली/बरेली। पिछले माह सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो कार खरीदने के बाद परिवार के साथ बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए निकला एक परिवार कैंची धाम रोड पर हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे ने परिवार को ताउम्र का गम दे दिया। बृहस्पतिवार सुबह बरेली से कैंची धाम जा रहे राहुल पटेल ने एक ही झटके में अपनी मां, पत्नी और साली को खो दिया।
जानकारी के अनुसार, राहुल पटेल 145 किलोमीटर का सफर तय कर भवाली पहुंचे थे। भवाली के पास कैंची धाम रोड पर सामने से आ रही एक कार को पास देने के प्रयास में उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि राहुल की मां गंगा देवी, पत्नी बृजेश कुमारी (26) और साली नैंसी गंगवार (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में राहुल के बेटे ऋषि पटेल (7), स्वाति (20) पुत्री भूपराम, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (30) और अक्षय पुत्र चंदन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बृहस्पतिवार शाम बरेली शहर के प्रेमनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं ।
राहुल पटेल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने पुरानी स्कॉर्पियो खरीदी थी। इन दिनों उनकी बहन, बहनोई और साली घर आए हुए थे। सभी की बाबा नीम करौरी महाराज में गहरी आस्था थी, इसलिए परिवार ने मिलकर कैंची धाम जाने का निर्णय लिया।
हादसे के बाद भवाली सीएचसी में घायल ऋषि अपनी मां को पुकारता रहा। मासूम बार-बार अपनी मां, दादी और मौसी के बारे में पूछता रहा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। डॉक्टरों और स्टाफ ने उसे सांत्वना देते हुए बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।
