शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में एक बार कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है| जिस कारण एक बार फिर देश कई हिस्सों में पाबंदियां लगना शुरू हो चुकी है|  कोरोना महामारी का असर अब खेलों में भी दिखने लगा है| कोरोना के चलते भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाकी 3 मैच में भी बदलाव किया गया है| टी-20 सीरीज के बाकी 3 मैच अब बिना दर्शकों के खेले जाएंगे|  बता दें कि भारत इंग्लैंड के बीच इस सीरीज के सारे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जे रहे हैं| गुजरात क्रिकेट संघ ने टी-20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों में दर्शकों के ना होने की पुष्टि की है|  16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके  टिकट के पैसे वापस करने का फैसला लिया गया है| संघ का कहना है कि अहमदाबाद में बढ़ रहे कोरोना केस के चलते ये फैसला लिया गया है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें