शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ःउत्तराखंड में बर्ड फ्लू कि दस्तक के बाद पिथौरागढ़ जिले में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिले में बर्ड फ्लू को लेकर रेपिड रिस्पांस टीम का गठन करने के साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिया गया है। इसके अलावा 36 सीरम सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की गयी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विद्यासागर कापड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक विकासखंड एवं मुख्यालय पर रैपिड रिस्पाॅन्स टीम का गठन कर दिया गया है और मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ के दूरभाष नं0-05964-225319 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी कर ली गयी है। जनपद में 36 सीरम सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जा रहे है।

बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू की जागरूकता हेतु पोस्टर बनवाने के निर्देश दिए व उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं की जागरूकता हेतु बैठकों का आयोजन विकासखंड स्तरीय पशुचिकित्साधिकारियों द्वारा की जाय। साथ ही दो प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट व पोस्टर बनाकर प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भेजे जाएं।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सैम्पल प्रेषित करने अथवा बर्ड फ्लू होने की स्थिति में आवश्यक औषाधियों एवं अन्य सहायक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर के जोशी समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें