राजधानी देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद पति की लाश को भी ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति का हत्या
बीते दिनों देहरादून पुलिस को डोईवाला में एक लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त नरेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। नरेंद्र की हत्या का खुलासा हो गया है। उसे उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था।
मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला कोतवाली में एक जुलाई को नरेंद्र सिंह की पत्नी हेमलता ने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने कहा था कि उसका पति बिना बताए कहीं चला गया है। पुलिस ने जब नरेंद्र की तलाश शुरू की तो एक जुलाई को ही उसकी लाश मिली।
सीसीटीवी से खुला हत्या का राज
पुलिस ने जब नरेंद्र के घर और आस-पास के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की पुटेज खंगाली और नरेंद्र की कॉल डिटेल चेक की तो पुलिस का शक गुफरान पुत्र इस्लाम निवासी नकरौंदा पर गया। गुलफाम के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि हेमलता का गुलफाम से अफेयर चल रहा था।
नरेंद्र को इस बारे में भनक लग गई थी जिस कारण उसका हेमलता से कई बार झगड़ा भी हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने गुफरान से पूछताछ की। पहले तो गुफरान ने पुलिस को गमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गुफरान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने हेमलता को भी गिरफ्तार कर लिया।