cm dhami सीएम धामी

धामी कैबनिट की अहम बैठक आज शाम छह बजे होगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में 14 अप्रैल यानी आज मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आज शाम होने वाली बैठक में योग नीति और महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज

वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली बार धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसलिए इस बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। आज बैठक में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके साथ ही देश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट और एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

योग नीति पर लग सकती है मुहर

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही महिला नीति के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। इसके साथ ही आज बैठक में चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने पर भी फैसला हो सकता है। सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।