उत्तरकाशी/मोरी। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोरी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना मोरी पुलिस टीम ने चिंवा कलीच तिराह चिंवा रोड पर चेकिंग के दौरान राजू पुत्र राम सिंह, निवासी खगवाड़ी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने मौके पर शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार त्योहारी सीजन के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल:
अवर निरीक्षक भगत राम नौटियाल, हेड कांस्टेबल दिनेश पंवार और कांस्टेबल रविंद्र सिंह।