I.N.D.I.A. : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजकल गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है। वो 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में व्यस्त है।
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में वाम दल सीपीआई की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में आज गुरुवार को शिरकत की और रैली को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।
I.N.D.I.A. : ‘इंडिया गठबंधन में कुछ खास नहीं हो रहा ‘
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा हमने सभी दलों से बात की, उनसे एकजुट होने और देश को उन लोगों से बचाने का आग्रह किया, जो इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए पटना और अन्य जगहों पर बैठक भी की गईं। नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन तो हो गया, लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा है।
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, कांग्रेस पार्टी की दिलचस्पी उनमें ज्यादा है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी इन सब की चिंता नहीं है और वे व्यस्त हैं। अभी 5 राज्यों के चुनाव हैं। इसलिए, 5 राज्यों के चुनाव के बाद वे खुद सभी को बुलाएंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
I.N.D.I.A. : बीजेपी पर भी जमकर बरसे सीएम नीतीश
उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करने की कोशिश करती है, लेकिन हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है। उन्होंने कहा ये लोग हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि 2007 से हमने काफी कंट्रोल किया है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व होते हैं, केंद्र में शासन करने वाले उन लोगों को एकजुट करके तनाव पैदा करवाना चाहती है।
Also Read : NEWS : मनीष सिसोदिया को होगी जेल या आएंगे बाहर, फैसला सुनाएगा SC