mausam weather update

प्रदेश में बीते दिनों पहाड़ों पर झमाझम बारिश हुई जिस से पहाड़ों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने के कारण गर्मी में इजाफा हो रहा है। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बात करें आज के मौसम की तो उत्तराखंड में आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में होगी बारिश या गर्मी करेगी परेशान

सम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क होने से गर्मी परेशान कर सकती है।

25 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

मैदानी इलाकों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 25 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। चटख धूप खिलने और बारिश ना होने से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जिस से लोगों को गर्मी परेशान कर रही है।