हल्द्वानी/कालाढूंगी। शनिवार देर रात कालाढूंगी हाईवे पर चौधरी गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कैंटर की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक लोकेश मौर्य (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनील को एसटीएच में आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मूल रूप से रूपपुर चकलुवा निवासी लोकेश मौर्य ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सात दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिवार खुशी से भर गया था, लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

शनिवार शाम लोकेश अपने दोस्त सुनील, निवासी बरहैनी गांव, के साथ खरीदारी करने हल्द्वानी गया था। रात में दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे चौधरी गेट के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची मुखानी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसटीएच पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। सुनील मजदूरी का काम करता है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

लोकेश के भाई गणेश ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली में तय हुई थी और परिवार तैयारियों में जुटा था। अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।