उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगनानी से आगे हुआ एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह नौ बजे गंगनानी से आगे एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है। जो कि श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था। हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर
बताया जा रहा है कि विमान में सात लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल के लिए पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।