प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते चमोली के ज्योतिर्मठ विकासखंड में जोगीधारा के पास भारी भूस्खलन हुआ है। यहां चंद सेकेंड में पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया और धरती में समा गया।
ज्योतिर्मठ के जोगीधार में भारी भूस्खलन
चमोली के जोगीधारा के पल भर में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गय। भूस्खलन के कारण भारी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे बाधित रहा। जिस से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कुछ देर की मशक्कत के बाद प्रशासन ने हाईवे से मलबा हटाकर रास्ता खुलवा दिया है।
यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका
ज्योतिर्मठ में पहाड़ी टूटने से सभी संचार सुविधाएं बाधित हो गई हैं। प्रशासन ने एहतियातन आवाजाही कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण चमोली में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।