ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए.. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलस हुए लोगों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.. ट्रांजिट कैंप के विवेकनगर वार्ड नंबर 9 में लड़की की गोद भराई के कार्यक्रम मे कारीगर खाना बना रहे थे तभी अचानक LPG गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया

जिससे वहां मौजूद लड़की के पिता सहित अन्य लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.. वही लड़की का भाई वीरू घर के अंदर फंसे दो बच्चों को बचाने गया तो बच्चों सहित वो भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। आनन-फानन में झुलसे सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर राजेश सिन्हा ने बताया की सभी का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है.. इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल में इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।