dead body

चमोली में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग में झुसलने के कारण दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलसे हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग

थराली के ग्वालदम पाटला तोक में गुरूवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आने के कारण कमरे में सो रहे दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई।

शॉर्ट सर्किट मानी जा रही आग की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक करूंड़पानी गांव में रात करीब एक बजे एक घर में आग लग गई। जिस वक्त घर में आग लगी तब घर में पांच लोग सोए हुए थे। धुंए के कारण अन्य कमरों में सोए तीन लोग तो बाहर आ गए। लेकिन जिस कमरे में आग लगी उसमें सोई 80 साल की दादी और दस साल का पोता बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

आग लगने की जानकारी पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।