चंपावत में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दस करोड़ की ड्रग्स के साथ एक 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से पांच किलो 688 ग्राम मेथाएमफेटामाइन
बरामद किया गया है। पुलिस महिला के साथियों की तलाश में जुट गई है।
10 करोड़ की ड्रग्स के साथ 22 साल की महिला गिरफ्तार
चंपावत पुलिस ने शनिवार को नेपाल सीमा के पास शारदा नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को रोका तो वो बैग लेकर भागने लगी। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके बैगद की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार पम्पापुर गांव थाना- बनबसा की रहने वाली है।
महिला के बैग से पांच किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद
पुलिस को महिला के बैग से पांच किलो 688 ग्राम एमडीएमए यानी मेथाएमफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है। जिसे एमडी के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में महिला ने कबूल किया उसके बैग में मिथाइलीन डिऑक्सी मेथाम्फेटामाइन है। इसके साथ उसने बताया कि ये ड्रग्स उसे उसके पति और उसके सहयोगी कुनाल कोहली ने जून में पिथौरागढ़ से लाकर दिए थे।