G20 Summit : भारत की मेजबानी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दिल्ली में सुबह 10 बजे से आगाज़ हो जाएगा। दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम् में हो रहे इस शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत भाषण देंगे, इसके बाद बैठक शुरू होगी।
बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई विश्व नेता भाग लेने आए हैं।
माना जा रहा है कि जी-20 शिखर सम्मलेन के दौरान चीन को नजरंदाज़ किया जाएगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में नहीं आए हैं, अलबत्ता चीन के प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी कई कारणों से बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
G20 Summit : दिल्ली में सुरक्षा बेहद सख्त
जी-20 के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सुरक्षा बेहद सख्त की गई है। दिल्ली में आने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा नई दिल्ली जिले में तीन दिन के लिए बाजार, स्कूल, कॉलेज आदि बंद हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 15 द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इस कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी बीती रात मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री ने खुद अपनी मुलाकातों के बारे में बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘मैं दोस्ती और सहयोग के बंधन को और गहरा करने के लिए कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा। मुझे विश्वास है कि हमारे मेहमान भारतीय आतिथ्य की गर्मजोशी का आनंद लेंगे।“
जी-20 में शामिल वैश्विक नेताओं और मेहमानों के लिए डिनर की मेजबानी राष्ट्रपति ने की है। इसके अलावा 10 सितंबर यानी रविवार को जी-20 नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे।
Also Read : OECD शेरपा ने बताया भारत के लिए क्यों जरूरी है G20