पीआरएसआई अधिवेशन में एमडीडीए के स्टाल ने खींचा देशभर के प्रतिनिधियों का ध्यान

देहरादून। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का स्टाल देशभर से आए जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। अधिवेशन में एमडीडीए द्वारा प्रस्तुत आवासीय, पर्यावरणीय और शहरी विकास योजनाओं ने प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। आम नागरिकों के लिए किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल आवास उपलब्ध कराना एमडीडीए की प्राथमिकताओं में शामिल है।

शहर की बढ़ती आबादी और शहरी जरूरतों को देखते हुए एमडीडीए ने आवासीय योजनाओं को गति दी है। आईएसबीटी और आमवाला तरला जैसी योजनाओं के बाद अब धौलास आवासीय परियोजना पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर और सहस्रधारा रोड क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्ग के लिए आवासीय योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्रोजेक्ट्स के लिए लैंड बैंक तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है।

पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण की दिशा में भी एमडीडीए सक्रिय है। सहस्रधारा रोड पर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित सिटी फॉरेस्ट पार्क दून की नई पहचान बन रहा है। यहां वॉकवे, फूलों की क्यारियां, ट्री हाउस और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। मसूरी में ईको पार्क और मॉल रोड के सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर में 69 पार्कों के विकास की योजनाएं जारी हैं।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि संतुलित विकास के साथ देहरादून को रहने योग्य और आकर्षक शहर बनाना लक्ष्य है। वहीं, सचिव मोहन सिंह बर्निया ने योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया।