चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 30 मई से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। दरअसल केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग खोली गई जिसके कुछ ही समय बाद एक महीने की टिकट फुल हो गई। जिसके बाद जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर हमालवर हो गया है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
क्या केदानाथ हेली सेवा में टिकट बुकिंग में हो गया खेल ?
आठ अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली गई। वेबसाइट खुलने के कुछ घंटों में मई माह की पूरी टिकट फुल हो गए। चंद मिनटों में ही सात हजार से अधिक टिकट बुक हो गए और फिर विंडो बंद हो गई। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये बाबा केदार के प्रति लोगों की श्रद्धा है या फिर एजेंटों का कोई खेल ? ये टिकट व्यक्तिगत रूप से लोगों ने बुक कराए या फिर एजेंटों ने कुछ गड़बड़ की ये जांच का विषय है। सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान का कहना है कि हेली टिकटों की कालाबाजारी हो रही है और इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस ने दे डाली सरकार को नसीहत
आपको बता दें कि मंगलवार को सुबह 12 बजे आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट विंडो खोली। लोगों ने टिकट बुकिंग शुरू की। केवल 40 मिनट बाद ही मई माह के स्लॉट फुल हो गए। इसको लेकर कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने तो सरकार पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर भी आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि चारधाम यात्रा मार्ग खस्ताहाल हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने तो सरकार को ये नसीहत दे डाली कि सरकार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या कम ध्यान दे और यात्रा को सुविधाजनक बनाने की सलाह दे डाली।