तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उत्तराखंड में जंगल की आग का तांडव शुरू हो गया है। पारा चढ़ने के साथ ही जंगल की आग की ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार शाम को चमोली जिले के गोपेश्वर में जंगल की आग ऑफिसर कॉलोनी तक पहुंच गई। जिस कारण वहां रह रहे कर्मचारियों और उनके परिवारों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
ऑफिसर कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को गोपेश्वर नगर मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रौली क्षेत्र में चीड़ के जंगलों में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही समय में ये आग ऑफिसर कॉलोनी के पास पहुंच गई। आग (forest fire) को कॉलोनी तक पहुंचते देख वहां रह रहे कर्मचारियों ने परिवार वालों के साथ भागकर अपनी जान बचाई।
फायर सर्विस की टीम ने पाया आग पर काबू
जंगल में आग लगने की जानकारी मिलने के एक घंटे के बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम आग को बुझा पाई। फायर सर्विस के जिला प्रभारी प्रदीप त्रिवेदी ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना मिलने पर जवान फायर वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।