कालाढूंगी (नैनीताल)। कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया गाजा में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी एक हुंडई कार पर अचानक गोलियां बरसा दीं। फायरिंग की यह घटना उस समय हुई जब आसपास लोगों की आवाजाही बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने हुंडई कार संख्या UK04K-2997 को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किए। अचानक हुई फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फायरिंग किसी गंभीर मंशा से की गई थी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर उसकी बारीकी से जांच की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों से पूछताछ कर हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या आपराधिक घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा सके।