Mussoorie : उत्तराखंड के मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक के होटल रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा इलाका धुएं के भर गया। इस घटना में होटल के पास में खड़ी दो गाड़िया भी जलकर राख हो गईं।
इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची हैं।
आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
NEWS : ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, स्कूल में हंगामा
Mussoorie : मसूरी पुलिस के अधिकारी ने दी जानकारी
मसूरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि होटल में बड़े पैमाने पर रेनोवेशन का काम चल रहा था और जब आग लगी तो वह खाली था।
उन्होंने कहा कि इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही, बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।