Uttarakhand : उत्तराखंड में टूरिस्टों के ट्रैकिंग के लिए बहुत सारी जगहें हैं। दरअसल, जब हम ट्रैकिंग की बात करते हैं तो टूरिस्टों के जेहन में पहाड़ी इलाके ही सबसे पहले आते हैं, क्योंकि यहां जैसा ट्रैकिंग एक्सपीरियंस मिलता है, वैसा कही और नहीं मिलता। पहाड़ों पर टूरिस्ट लॉन्ग और शॉर्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं, कई ट्रैक तो इतने मुश्किल होते हैं कि उनको पार करने में ही कई दिन लग जाते हैं। उत्तराखंड ट्रैवल सीरीज हम आज हम आपको ट्रैकिंग की ऐसी 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो काफी मशहूर हैं।

Uttarakhand : ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें

  • कानाताल
  • चोपता
  • मसूरी
  • ऋषिकेश
  • औली

Uttarakhand : क्या होती है ट्रैकिंग?

अगर आप ट्रैवलर हैं तो आपको ट्रैकिंग जरूर करनी चाहिए। ट्रैकिंग में टूरिस्ट लंबा रास्ता तय करते हैं और उनको काफी शारीरिक गतिविधि करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान न सिर्फ आप लंबे रास्ते पर चलते हैं बल्कि उस रास्ते के दौरान प्रकृति को करीब से देखते हैं, और उबड़-खाबड़ एवं समतल जगहों को पार करते जाते हैं। ट्रैकिंग में इसलिए भी रोमांच आता है क्योंकि व्यक्ति एक लंबे रास्ते को आराम-आराम से पार करता है और उस दौरान आने वाली सभी चुनौतियों से निपटता है, इस दौरान टूरिस्ट नदी, पहाड़, झरने और वादियों को पार करता जाता है, घने जंगलों के बीच से भी गुजरता है। ट्रैकिंग में कई पड़ाव होते हैं और कई बार तो यह गतिविधि एक से ज्यादा दिन की होती है और ट्रैकर्स रास्ते में ही कैंपिंग कर लेते हैं और फिर अगली सुबह अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। ट्रैकिंग एक्टिविटी से टूरिस्टों की मेंटल हेल्थ भी इंप्रूव होती है और वो भीतर से सकारात्मक ऊर्जा से भर जाते हैं।

Uttarakhand : कानाताल से औली तक बेस्ट हैं ट्रैकिंग के लिए ये जगहें

कानाताल से लेकर औली तक उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए कई जगहें बेस्ट हैं। कानाताल छोटा सा हिल स्टेशन है और यहां शोर-शराबा कम होता है, जिस कारण टूरिस्टों के बीच यह ट्रैकिंग के लिए फेमस है। प्रकृति की गोद में बसा यह हिल स्टेशन काफी सुंदर है और टिहरी गढ़वाल जिले में है। यह हिल स्टेशन मसूरी हाई-वे पर पड़ता है। कानाताल हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 2,590 मीटर है। इसी तरह से औली को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है और यह ट्रैकिंग के लिए टूरिस्टों के बीच लोकप्रिय है। औली हिल स्टेशन में टूरिस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं। चोपता, मसूरी और ऋषिकेश भी ट्रैकिंग के लिए फेमस स्पॉट हैं। इन जगहों पर देश और दुनिया से टूरिस्ट ट्रैकिंग के लिए आते हैं। Also Read : Uttarakhand Weather Update: आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, यलो अलर्ट जारी