शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर  बीजेपी-टीएमसी आमने सामने नजर आ रही है| दोनों पार्टियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है| दोनों पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिशों में लगी हुई है| आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरूलिया में जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने बीजेपी को घेरने की जमकर कोशिश की| ममता बनर्जी ने जनता के सामने बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाया| उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों से झूठे वादे कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश करती है| इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी  मीर जाफर और डकैत की पार्टी है| उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में आज देश की महिलाओं की हालत बेहद खराब है|

इसके अलावा ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमले का आरोप भी लगाया| उन्होंने कहा कि मुझे मारा गया, पीटा गया, हाथ और पैर में भी चोट दी गई| उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता था कि अगर ममता बनर्जी घूमेगी को बीजेपी बुरी तरह से हार जाएगी और इसी कारण उनपर पर हमला करवाया गया| ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी वो मुझे चुनाव प्रचार करने से रोक नहीं पाए| उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी टूट सकती है लेकिन झुक नहीं सकती|

ममता बनर्जी ने पुरूलिया में अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा| उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यहां की जनता के लिए हर सुविधा मुहैया कराई है| उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस इलाके में पानी की समस्या को भी दूर किया है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें