cmdhami

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसवार्ता की। सीएम ने तीन साल के कार्यकाल को देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में उत्तराखंड में  जनहित में साहसिक कदम उठाए गए हैं।

धामी सरकार के तीन साल हुए पूरे

सीएम धामी ने प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए थे वे सभी पूरे हुए हैं। तीन सालों में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून, नकल विरोधी कानून के साथ ही सख्त-भू-कानून जैसे ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाए गए हैं।