Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब नीति घोटाले में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हुआ है। बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची। संजय सिंह और उनके परिजन घर पर ही मौजूद थे। इसके तत्काल बाद संजय सिंह की ओर से कुछ पत्रकारों को मैसेज भेजा गया कि ईडी की टीम मेरे घर पर भी आ गई है। इसके बाद सभी के फोन जब्त कर लिए गए।

Delhi Liquor Scam : जांच एजेंसियों को बनाया हथियार

बता दें, इससे पहले दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापी मारा जा चुका है। यह मामला कितना गंभीर है, अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ही आशंका व्यक्त कर दी थी कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, आम आदमी पार्टी से डरी हुई केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर नेताओं को परेशान करेगी। Also Read : Delhi Metro में रोमांस करते कपल पर भड़की महिला, Video Viral