भूधंसाव

पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर गढ़वाल के घसियामहादेव टीचर्स कॉलोनी में भू-धंसाव से संकट पैदा हो गया है। लगातार हो रहे भू-धंसाव से यहां 5 भवन जर्जर हो गए हैं। जिसके बाद से रेलवे सुरंग निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं।

घसियामहादेव टीचर्स कॉलोनी में भू-धंसाव से संकट

श्रीनगर गढ़वाल के घसियामहादेव चौरास झूला पुल के समीप स्थित टीचर्स कॉलोनी में भारी बारिश के बाद भू-धंसाव की गंभीर स्थिति बन गई है। भू-धंसाव के चलते यहां कई भवनों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

प्रभावित परिवारों को घर खाली करने के निर्देश

लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण जान-माल की हानि को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रभावित परिवारों को घर खाली करने के निर्देश दिए। फिलहाल लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खतरे की बड़ी वजह रेलवे परियोजना के अंतर्गत सुरंग निर्माण और ब्लास्टिंग भी है।

रेलवे सुरंग निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे परियोजना के अंतर्गत बन रही सुरंग और ब्लास्टिंग इसकी बड़ी वजह हैं। जिसने इलाके की भू-परिस्थितियों को अस्थिर बना दिया है। रेलवे परियोजना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि यह रेलवे परियोजना पहाड़ों के लिए वरदान नहीं बल्कि अभिशाप साबित हो रही है।

 

इनपुट – योगेश पुरी (पौड़ी गढ़वाल)