शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

जहां एक ओर देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है| बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| आज पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर सामने आई तो अब एक और जाने माने एक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं| अक्षय के बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को भी कोरोना हो गया है| आज गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गोविंदा ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है|

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है| उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर जो कोई भी गोविंदा के संपर्क में आए हैं वो सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें|

गोविंदा से पहले अक्षय कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| अक्षय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है| कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अक्षय ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है| और वह लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं| साथ ही अक्षय ने उनके साथ संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें