शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी पत्रकारों को कोरोना टीका लगवाने के निर्देश जारी किए| मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को कोविड-19 में फ्रंटलाइन वर्कर बताते हुए बिना आयु प्रतिंबध के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए| सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई| साथ ही लोगों को कोरोना से जुड़ी सही सूचनाओँ के बारे में अवगत कराया|और जागरूकता एवं अन्य प्रचार प्रसार के कार्य के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में अपना सहयोग दिया है|

सीएम ने कहा कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन से लेकर अबतक सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी निरंतर कोविड-19 से जुड़े विभिन्न कार्यों में सम्मिलत रहे हैं|  सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में पत्रकारों,मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और सूचना विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए बिना किसी आयुसीमा की प्रतिबंध से वैक्सीनेशन करवाने की व्यवस्था की जाए|

सीएम ने आदेश दिए कि वैक्सीनेशन के लिए देहरादून सहित प्रत्येक जनपद में कुछ वैक्सिनेशन सेंटर चिन्हित किए जाएं| जहां पर मीडिया प्रतिनिधि अपना वैक्सिनेशन करा सके| मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने सचिव स्वास्थ्य को आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध पत्र प्रेषित किया है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें