शंखनाद INDIA/ देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनो कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में हैं| सीएम आइसोलेशन में रहते हुए भी विभिन्न बैठकों का हिस्सा बन रहे हैं| सीएम लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं जिससे प्रदेश की प्रगति में किसी तरह की की रूकावट न आए| साथ ही सीएम आमजनों की समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं और उनकी समस्याओँ का मौके पर निस्तारण कर रहें हैं|
शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तरकाशी जिले के ग्राम नेताला, रैथल, भटवाङी और बारसू में आयोजित ‘मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया| इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम के सामने क्षेत्र की कई समस्याओँ को रखा | सीएम ने भी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री को कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। सीएम ने इन सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया । इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड-19 में फर्जी बिलों की शिकायत पर जिलाधिकारी को 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए। साथ ही सीएम ने नमामि गंगे में हो रही गड़बड़ियों की जांच करने के भी निर्देश दिए| इसके अलावा सीएम ने क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने बल दिया सीएम ने अधिकारियों से स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर प्रभावी ढंग से कार्य करने को कहा।