शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है| प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है| उत्तराखंड में इन दिनों कुंभ मेला, झंडेजी मेला और मां पूर्णागिरी मेले का आयोजन भी हो रहा है जिसमें अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का आना भी जारी है| ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बन गया है जिससे सरकार की परेशानी भी बढ़ रही है| हालांकि सरकरा ने कोरोना बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं लेकिन फिर भी लोगों में कोरोना फैलने का डर है| सरकार ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे लोगों के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है| साथ ही लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी है|

पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में कोरोना के 364 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं| साथ ही प्रदेश में दो मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2400 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 9291 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मरीज  देहरादून में मिले हैं| देहरादून में 139 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है| इसके अलावा हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, उधम सिंहनगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा और चंपावत में छह-छह, बागेश्वर और पिथौराढ़ में दो-दो, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग और टिहरी में पांच-पांच और उत्तरकाशी में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें