पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए जवान दिनेश कुमार हुए शहीद
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से संपूर्ण देश में बदले की आग उमड़ रही है। हर कोई पहलगाम हमले का बदला चाहता है। इस बीच राहत भरी खबर सामने आयी जहां सशस्त्र बलों द्वारा बीते दिन पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइलें दागी। लेकिन इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आयी जहां लगातार दूसरे दिन जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसमें पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते वक्त जवान दिनेश कुमार शहीद हो गए है।
मिसाइल और ड्रोन हमले से दहशत में लोग
जवान दिनेश कुमार के इस बलिदान को देश हमेशा याद करेगा, उनके द्वारा दिखाए गए शौर्य साहस की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं जवान दिनेश कुमार के परिवार में मातम छाया हुआ है। बता दें कि परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल चल रहा है।जम्मू- कश्मीर के पहलाम में मारे गए निर्दोश पर्यटकों की मौत का बदला लेने के लिए सशस्त्र बल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइल और ड्रोन हमले में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारत की ओर से सटीकता के साथ की गई कार्रवाई में किसी आम नागरिक को तो नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन लोग दहशत में हैं। लोगों ने हमले का आंखों देखा हाल बयां किया। बताया कि अचानक हमला शुरू हुआ और कुछ जगहों पर एक के बाद एक कई मिसाइलें गिरीं।
जवान दिनेश कुमार के परिवार में छाया मातम, हर आंख नम
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज 25 मिनट में सटीक हमला करते हुए आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों समेत आतंकी प्रशिक्षण के नौ ठिकानों को खाक में मिला दिया।वहीं अब हमले के बाद सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी जाएगी।