कांग्रेस चलाएगी अभियान

कांग्रेस मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला उठाने जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान चलाने जा रही है। सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेशभर में आगामी तीन महीने तक ये अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत संविधान द्वारा हमें दिए गए वोट के अधिकार से भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए जनता को उसके अधिकार से वंचित करने के के षडयंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा।

षडयंत्र के तहत भाजपा छीन रही हमारा मताधिकार

गुरदीप सप्पल ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षडयंत्र के तहत हमारा मताधिकार छीन रही है। जो लोग भाजपा की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं और बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नफरत की, बेरोजगारी की महंगाई की सरकार को हटाना चाहती है। लेकिन भाजपा बाहर से फर्जी वोटर बनाकर असली वोटर के नाम काटकर लगातार जनता का हरण कर रही है चोरी कर रही है।

तीन महीने तक चलाया जाएगा अभियान

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये अभियान तीन महीने तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत व्हाटसअप के माध्यम से भी आमजन से जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा और  विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले मतदाताओं के नाम नगर निकायों की वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ की कार्यप्रणाली, राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा देहरादून नगर निगम के लिए दिनांक 16 अगस्त 2024 को जारी वोटर लिस्टों में जिन वोटरों के नाम शामिल थे उनके नाम दिसम्बर 2024 को जारी वोटर लिस्ट में हटा दिए गए जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी आवश्यक है।