शंखनाद INDIA/नवीन सती/हल्द्वानी-: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टिया तैयारियों में जुट गई है। उत्तराखंड में चुनाव की बिसात अभी से बिछने लगी है।वहीं 2021 शुरू होते ही उत्तराखंड में इस चुनावी वर्ष को देखते हुए प्रदेश में नेताओ के द्वारा बयानों का दौर भी तेज हो गया है ।
उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक, गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा की 2022 को चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। ए उत्तराखंड प्रदेश की जनता से अपने बयान के जरिये उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता को हरीश रावत के 3 साल और त्रिवेंद्र सिंह रावत के अभी तक के कार्यकाल को देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
क्योंकि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया बल्कि हरीश रावत ने अपने 3 साल में ही प्रदेश में कई विकास कार्य किए, इसलिए प्रदेश की जनता इन दोनों मुख्यमंत्रियों के कार्यो की तुलना जरूर करे ।वही बीजेपी पर हमलावर होते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। जिसने लगातार देश को मजबूती के साथ खड़ा करने का कार्य किया है। वही बीजेपी केवल चुनावी पार्टी है, जो केवल चुनाव लड़ना जानती है। जिसको न तो देश से कोई सरोकार है और न ही देश की जनता से ।