शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर जनता के बीच वापसी करने जा रहे है| पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री आइसोलेशन में रह रहे थे| हालांकि उन्होंने अब कोरोना को मात दे दी है| उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद सीएम ने एक बार फिर से जनता के बीच में आने का फैसला कर लिया है| यानि सीएम अब काम पर वापस लौट रहे हैं| सीएम 6 अप्रैल से जनता के बीच वापसी कर रहे हैं| 6 अप्रैल को सीएम का ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है| इसके अलावा सीएम विभिन्न अखाड़ों और गंगा परिषद के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं|

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे| उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह आइसोलेशन में रह रहे थे| सीएम आइसोलेशन में रहकर ही अपने सरकारी कामकाज को निपटा रहे थे| साथ ही अधिकारियों के साथ बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे थे| अब एक बार फिर सीएम सत्ता के मैदान में वापसी कर रहे हैं| ऐसे में उनके सामने कई चुनौतियां हो सकती हैं|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें