आज सिलक्यारा टनल का ब्रेक थ्रू होगा। इसके साथ ही बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी आज ही होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के निकट नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे। ये प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुरंग के ब्रेकथ्रू स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।
बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सीएम भी रहेंगे मौजूद
सिलक्यारा सुरंग का आज ब्रेक थ्रू होगा। बता दें कि साल 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में 41 श्रमिक 17 दिनों तक भीतर फंसे रहे थे। उस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसी घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे अब साकार रूप दिया जा रहा है।
सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। ये सुरंग लगभग 853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर है और यह दो लेन व दो दिशा वाली होगी। सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी।