शंखनाद INDIA/ देहरादून

हरिद्वार में आज महाशिवरात्री के पर्व पर हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है| महाशिरात्री और कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं| श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई है जिससे दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो| साथ ही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं| शाही स्नान के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट और हेल्थ सर्टिफिकेट लाना जरूरी किया है| इसके बिना हरिद्वार कुंभ में किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है|

वहीं महाशिवरात्री के इस पावन पर आज उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी हरकी पैड़ी पहुंचे| इस दौरान तमाम अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया| हरिद्वार पहुंचकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा के दर्शन किए और वीआईपी घाट पर गंगा स्नान कर पूजन भी किया| सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की प्रगति की कामना की| इसके अलावा सीएम ने साधु संतो से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया| इस मौके पर तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी भी उनके साथ मौजूद रही| सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंच कुंभ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें