शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत नई जिम्मेदारी संभालने  के बाद शुक्रवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे| इस दौरान नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया| उत्तराखंड सदन में मौके पर मौजूद उत्तराखंड मूल के लोगों ने सीएम का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया|सदन में पहुंचने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने जनसेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही| सीएम ने कहा कि हमारी सरकार  जनभावनाओं के अनुरूप काम करेगी| सीएम रावत ने कहा कि उन्हें अभी सीएम की कुर्सी  संभाले हुए मात्र एक हफ्ते का समय हुआ है लेकिन अभीतक उन्होंने जनभावनाओँ के अनुरूप ही कार्य किए हैं| सीएम ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिन लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमे दर्ज किए गए थे वो भी वापस ले लिए गए हैं| सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा| इसके अलावा उन्होंने कुंभ मेले का भी जिक्र किया| सीएम ने कहा कि कुंभ में कोरोना को देखते हुए कई गाइडलाइन्स जारी की गई है और सभी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा| सीएम ने कोरोनाकाल में बेराजगार हुए लोगों को रोजगार दिलाने का भी आश्वाशन दिलाया|

वहीं दिल्ली पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की| इस दौरान उत्तराखंड के विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई| इससे पहले सीएम ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी उनके आवास पर मुलाकात की| अनिल बलूनी ने भी सीएम का स्वागत किया और उत्तराखंड के विकास में तीरथ सरकार का साथ देने की बात कही|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें