शंखनाद INDIA/ देहरादून
आइसोलेशन में रहते हुए भी तीरथ सिंह रावत की बैठकों का दौर लगातार जारी है| प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं को लेकर सीएम लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग कि जरिए बैठकों में शामिल हो रहे हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने आवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैंठक की | इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए|
सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने को कहा| इसके अलावा विभाग के कार्यों में जल जीवन मिशन को भी जोड़े जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत आने वाली त्रिस्तरीय पंचायतों को आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा करने को कहा साथ ही शीघ्र ही अवशेष धनराशि व्यय करने के निर्देश भी जारी किए| इसके अलावा सीएम ने विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से पूर्व में सेवाएं देने वाले डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और कनिष्ठ अभियन्ता की एक साल की तैनाती के लिए प्रस्ताव को लेकर वित्त विभाग को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।