शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

एक बार फिर कॉमेडी किंग और लोगों के चहेते कपिल शर्मा लोगों के बीच उन्हें हंसाने के लिए आ रहे है| जी हैं… ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है| लेकिन शो में इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं| दरअसल, कपिल शर्मा इस बार अपने शो में नए टैलेंट और नए चेहरों को भी मौका दे रहे हैं| जिसमें आम जनता भी शामिल हो सकती है|

दरअसल कपिल शर्मा इस बार शुरू होने जा रहे नए सीजन के लिए अपनी एक नई  टीम तैयार कर रहे हैं जिसमें उन्हें कुछ ऐसेल लोगों की तलाश है जिनमें लोगों को हंसाने का हुनर साथ ही हंसाने वाली स्क्रिप्ट लिखने का भी हुनर हो| कपिल शर्मा इस बार नए लोगों को मौका दे रहे हैं जिससे शो में नए लोगों को लेकर एक्साइटमेंट रहे| हालांकि अभी शो की वापसी की डेट फाइनल नहीं हुई है| फिलहाल कपिल अपनी टीम को तैयार करने में लगे हैं|

कपिल के इस शो में पहले से ही कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह हैं| कपिल को अब आगामी सेशन में अधिक एक्टर्स और स्क्रिप्ट राइटर्स की तलाश है| कपिल शर्मा ने पोस्ट किया है, मेरा सिलेक्शन हो गया है, अब आपकी बारी। उन्होंने एक पोस्ट रीट्वीट किया है जिसमें लिखा है, अगर आप एक राइटर और एक्टर हैं तो आपके लिए द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने का मौका है| बता दें कि कपिल शर्मा के शो को  इस वक्त सलमान खान टेलीविजन्स प्रोड्यूस कर रहा है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें