टनकपुर (चम्पावत)। जनपद चम्पावत के टनकपुर वार्ड संख्या 01 के बच्चों ने दीपावली पर्व को अनोखे अंदाज में मनाते हुए समाज को प्रेम और एकता का संदेश दिया।

बच्चों ने बाजार से मिट्टी के दिए खरीदकर उन्हें सजाया और अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दीपों से सजे इस कार्यक्रम ने पूरे मोहल्ले में उत्सव का माहौल बना दिया।

स्थानीय निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में त्यौहार अक्सर अलग-अलग मनाए जाते हैं, लेकिन वार्ड के बच्चों ने एक साथ मिलकर दीपावली मनाकर समाज में प्रेम, सद्भाव और सामूहिकता का उदाहरण पेश किया है।

बच्चों की इस सराहनीय पहल में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में कला प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।