रेखा आर्या प्रचार

प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार
शुरू हो गया है। आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार किया। उन्होंने शुक्रवार को भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के क्षेत्र में जाकर जन समर्थन की अपील की।

 दूसरे चरण के मतदान के लिए रेखा आर्या ने किया प्रचार

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ज्यूला में सकनियाकोट जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल के समर्थन में चुनाव प्रचार और जनसभा की। इसके साथ ही उन्होंने नौला में जिला पंचायत क्षेत्र धामस से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी पूरन आर्या के समर्थन में जनसंपर्क और जनसभा की।

भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को जिताकर डबल इंजन की सरकार में एक इंजन और जोड़ना है, जिससे क्षेत्र के विकास में और तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा के प्रत्याशी परचम लहराएंगे। रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास की राजनीति करती आई है और इसका प्रमाण इन चुनावों में भी देखने को मिलेगा।